राणा सांगा पर विवादित बयान से BHU के छात्रों में आक्रोश, सिंह द्वार पर फूंका सपा सांसद रामजी सुमन और अखिलेश यादव का पुतला

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों ने सिंह द्वार पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद रामजीलाल सुमन के पुतले जलाए।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी की और सांसद के बयान की कड़ी निंदा की। छात्रों का कहना था कि राणा सांगा भारतीय इतिहास के वीर योद्धाओं में से एक थे, उन्हें देशद्रोही कहना न केवल इतिहास का अपमान है, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता पर भी आघात है।
सांसद के बयान पर राजनीतिक दलों में भी घमासान
रामजीलाल सुमन के इस बयान से सत्ता पक्ष के नेताओं में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। कई राजनीतिक हस्तियों और इतिहासकारों ने सांसद के बयान को भ्रामक और आपत्तिजनक बताया। बीएचयू के छात्रों ने इस मुद्दे पर मांग की है कि सांसद तुरंत अपने बयान पर माफी मांगें, अन्यथा विरोध प्रदर्शन और तेज होगा।