वाराणसी: चैत्र नवरात्रि के लिए रोडवेज बस अड्डा तैयार, 91 बसों की सेवा उपलब्ध, 24 घंटे मिलेगी सर्विस

buses
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह बस अड्डे ने विशेष तैयारियां की हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 29 मार्च से 6 अप्रैल तक यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

वाराणसी से विंध्याचल के लिए पहले से ही प्रतिदिन 21 बसें संचालित होती हैं। लेकिन नवरात्रि के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बनारस, कैंट, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र और विंध्याचल के लिए कुल 70 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इस प्रकार कुल 91 बसें यात्रियों की सेवा में उपलब्ध रहेंगी।

भीड़ को नियंत्रित करने का प्लान तैयार

प्रबंधक ने बताया कि अगर अधिक यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। अयोध्या से आने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, शहर में अधिक भीड़ होने की स्थिति में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बस अड्डे पर 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध रहेगी। साथ ही, यात्रियों के लिए मेडिकल सुविधाएं और ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

नवरात्रि के दौरान दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है, इसलिए बस अड्डे पर अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। बस अड्डा प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Share this story

News Hub