नीलोखेड़ी में आईटीआई के लिए 16 करोड़ मंजूर
चंडीगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी के सवाल पर शुक्रवार को विधानसभा में युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि जाम्बा गांव में आईटीआई बिल्डिंग निर्माण के लिए 20 मार्च को ही सरकार ने 16 करोड़ 44 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इस पर जल्द काम शुरू होगा। अभी तक आईटीआई की कक्षाएं सरकारी स्कूल में चल रही हैं। कबीरपंथी ने कहा कि खुद का भवन नहीं होन की वजह से आईटीआई विद्यार्थियों को परेशानी होती है।
हांसी विधायक विनोद भ्याना की मांग पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि रामपुरा गांव में बाढ़ के पानी की समस्या से निपटने के लिए पाइन लाइन लगाने की योजना बनाई थी लेकिन किसानों ने इसका विरोध किया। विनोद भ्याना ने कहा कि वे इस संदर्भ में किसानों से बात करेंगे।
इस पर कैबिनेट मंत्री ने नये सिरे से योजना बनाने का वादा किया। वहीं हलके के ढाणा कलां गांव में खेतों और तालाब से बाढ़ पानी को न्यू सिवानी फीडर और दुर्जनपुर माइनर में एचडीपीआई पाइप लाइन बिछाने की योजना बनाई है। इसे अगले साल जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इंद्री हलके में बड़ी संख्या में लोगों ने सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। कई परिवार इस जमीन पर मकान बनाकर रहे रहे हैं। विधायक रामकुमार कश्यप ने सरकार से इन गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना की तर्ज पर मालिकाना हक देने की मांग उठाई। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि इस पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। अगर संभव हुआ तो सरकार कदम उठाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा