रोहतक में मंगलसेन सामुदायिक केंद्र का निर्माण करेगी सरकार
-महेंद्रगढ़ बाईपास के लिए होगा सर्वे, नूंह से फिरोजपुर-झिरका मार्ग होगा फोर लेन, कांग्रेस ने किया धन्यवाद
-नारनौल में पीपीपी मोड पर बनेगा शॉपिंग कांप्लेक्स
चंडीगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। सोनीपत रोड पर धोबी घाट के सामने रोहतक नगर निगम द्वारा डॉ. मंगलसेन सामुदायिक केंद्र का निर्माण होगा। विधायक बीबी बतरा के सवाल पर शुक्रवार को सदन में निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि यहां मल्टी-लेवल पार्किंग और शीर्ष मंजिल पर लाइब्रेरी का भी निर्माण होगा। बतरा ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों से यह जमीन खाली पड़ी है लेकिन इस पर सरकार के फैसले के बाद भी काम नहीं हो रहा। कैबिनेट मंत्री ने इस पर जल्द फैसला लेने का भरोसा दिलाया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने विधायक कंवर सिंह यादव के सवाल पर कहा कि महेंद्रगढ़ में बाइपास के लिए सरकार सर्वे करवाएगी। सरकार इस प्रोजेक्ट को नेशनल हाइवे को सौंपने के बारे में भी विचार करेगी। यादव ने कहा कि यह सडक़ 70 वर्ष पुरानी है और शहर में जाम रहता है। शहर में बाईपास की जरूरत है। 152डी भी शहर से 10 किमी दूर है।
विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने खुलासा किया कि केंद्र सरकार ने नूंह से फिरोजपुर-झिरका तक की सडक़ को फोर लेन बनाने की मंजूरी दे दी है। दो दिन पहले ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत इस प्रोजेक्ट पर आएगी। नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद सहित इस इसके के विधायकों ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया।
नारनौल शहर में पुरानी कचहरी की जमीन पर सरकार शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने की संभावनाएं तलाशेगी। मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए 2015 में इसकी घोषणा की थी। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पीपीपी मोड पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनवाने की कोशिश होगी। पहले यह पता लगाया जाएगा कि यहां कॉमपलैक्स कामयाब होगा भी या नहीं। नारनौल विधायक ओपी यादव ने कहा कि नारनौल बड़ा शहर है और यह जमीन शहर के सेंटर में है। यहां कॉम्पलेक्स कामयाब होगा। उन्होंने 10 वर्षों में भी सीएम की घोषणा सिरे नहीं चढऩे पर सवाल भी उठाए।
कांग्रेस विधायक बलराम दांगी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि महम अस्पताल में डॉक्टरों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि लैब व दूसरे उपकरणों की कमी भी दूर होगी। दांगी ने मदीना व लाखनमाजरा के अस्पतालों में भी स्टॉफ व सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। आरती राव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर सरकार गंभीर है। 561 डॉक्टरों के नियुक्ति-पत्र जारी हो चुके हैं। ज्वाइनिंग के बाद उनके पोस्टिंग आर्डर होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा