नवविवाहिता की हत्या मामले में आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण

WhatsApp Channel Join Now

किशनगंज,28मार्च(हि.स.)। जिले में सदर प्रखंड के पिछला पंचायत के पतलवा गांव में नवविवाहिता नूरी बेगम की हत्या कर शव दफनाए जाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मामले में शुक्रवार को मोहम्मदपुर गांव के एक युवक ने थाने में आत्मसमर्पण किया है। आरोपी युवक मो बुद्धू पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर का रहने वाला है। उसने महिला की हत्या कर शव दफनाए जाने की बात कही है।

मामले में पुलिस अब नए सिरे से जांच कर रही है। शुक्रवार को आरोपी युवक मो बुद्धू अचानक सदर थाना पहुंच गया और पुलिस के समक्ष अपने को सरेंडर करने की बात कहने लगा। यह सुनकर पहले तो पुलिस भी हैरान रह गई। मामला समझते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि युवक द्वारा आत्म समर्पण किए जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि युवक से पूछताछ की जाएगी। उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई जाएगी। गौर करे कि 26 मार्च को मृतका नूरी बेगम का शव पिछला पंचायत के पतलवा गांव में मक्के के खेत से बरामद किया गया था। इस घटना को लेकर मृतिका के पिता ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मृतिका के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मृतिका के ससुराल पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन मामले में नया मोड़ उस वक्त सामने आ गया जब एक युवक बुद्धू ने स्वयं सदर थाना पहुंच कर नूरी बेगम की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि दो माह पूर्व नूरी बेगम से फोन से संपर्क हुआ था। इसके बाद नूरी लगातार उसके घर आने का दबाव बनाने लगी। इसके बाद नूरी को एक रणनीति के तहत गांव के ही मक्का के खेत में बुलाया और कुदाल से नूरी के सर पर हमला कर मार दिया। कुदाल की चोट से नूरी की मौत हो गई। उसी कुदाल से गड्ढा कर शव को खेत में दफना दिया। आरोपी युवक ने बताया कि उसे अपनी गलती का अहसास हुआ है इसलिए आत्मसर्मपण करने आया था।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

Share this story

News Hub