नारनौलः ईडब्ल्यू इंडिया हॉयर एजुकेशन रेकिंग में हकेवि का उल्लेखनीय प्रदर्शन
-2009 में स्थापित केंद्रिय विश्वविद्यालयों में टॉप पर हकेवि
-हरियाणा राज्य में तीसरें स्थान पर
-विश्वविद्यालय की श्रेणी में हकेवि 29वें पायदान पर
नारनाैल, 28 मार्च (हि.स.)। भारत की प्रतिष्ठित ईडब्ल्यू इंडिया हॉयर एजुकेशन रेंकिंग 2024-25 जारी हो गई है। इस रेंकिंग में गवर्मेंट यूनिवर्सिटीज के लिए निर्धारित भारत की उत्कृष्ट गवर्मेंट मल्टीडिसीप्लिनरी यूनिवर्सिटी की श्रेणी में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय इस बार 33वीं रेंक से आगे बढ़कर 29वीं रेंक पर आ गया है।
शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को प्राप्त 29 वीं रेंकिंग पर हर्ष व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं, संकाय सदस्यों व सभी सहभागियों को समर्पित किया। कुलपति ने इस उपलब्धि के बाद कहा कि अवश्य ही विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन की दिशा में ऐसे ही प्रयासरत रहेगा और निरंतर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।
यहां बता दें कि ईडब्ल्यू इंडिया हॉयर एजुकेशन रेंकिंग 2024-25 में जगह बनाने वाली 2009 में स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर है। इसी तरह हरियाणा राज्य में विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों व विश्वविद्यालय से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष जुड़े सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह से साल दर साल विश्वविद्यालय के प्रदर्शन में गुणात्मक वृद्धि देखने को मिल रही हैए वह उल्लेखनीय है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोण् सुनील कुमार कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के सभी सहभागियों की मेहनत का नतीजा है। हकेवि के आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के उपनिदेशक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्र के विकास में योगदान देने हेतु निरंतर बहुविषयक शोध के मोर्चे पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय दिन प्रतिदिन सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, रैकिंग भी इस बात का ही परिणाम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला