बूथ स्तर तक खड़ा करना होगा संगठन : राष्ट्रीय अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
बूथ स्तर तक खड़ा करना होगा संगठन : राष्ट्रीय अध्यक्ष


युवाओं ने भरा जोश, विधायक ने भी संगठन की मजबूती पर दिया जोर

हाथरस ,21 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को राया रोड स्थित एक शीतगृह परिसर में युवा राष्ट्रीय लोकदल का युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय विधायक गुड्डू चौधरी ने भी युवा सम्मेलन में भाग लेकर युवाओं में जोश भरा।

जिला अध्यक्ष चौधरी श्याम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित युवा सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी का जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिनय चौधरी ने कहा कि युवाओं को युवा राष्ट्रीय लोक दल का संगठन बूथ स्तर तक खड़ा करना होगा। एक बूथ 10 यूथ की नीति के तहत संगठन में काम करना है। युवाओं का साथ संगठन के लिए भी बेहद जरूरी है। इसलिए निष्ठावान युवाओं को पार्टी से जोड़े। विधायक गुड्डू चौधरी ने कहा कि पार्टी के हित, मजबूती के लिए जो लोग काम कर रहे हैं, उनकी मदद के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। संगठन उनकी प्राथमिकता में शामिल है। वह पार्टी के लिए हर तरह से तैयार हैं। कार्यक्रम में युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा विधायक गुड्डू चौधरी, रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी श्याम सिंह, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष उमेश चौधरी, दीपू चौधरी, युवा राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story