जन सेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर
हरिद्वार, 23 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में जन सेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन ऋषिकुल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्म मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक मदन कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नरेश चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 7 हजार व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भाषण को वर्चुअल सुना गया तथा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पुस्तिका का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद कल्पना सैनी ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने परसभी को बधाई देते हुए कहाकि पिछले तीन साल में हरिद्वार तथा राज्य ने प्राप्त की उपलब्धियों में सबका सहयोग है।
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के विकास की मुख्य धारा से पिछड़े व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पहुंचे व्यक्ति किसी न किसी योजना से अवश्य लाभांवित हैं। उन्होंने कहा कि देश के लभगभ सारे राज्ये उत्तराखण्ड की तर्ज पर यूसीसी लागू करने की तैयारी कर रहे है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ, अवस्थापना विकास कार्यो, योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा व बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में महापौर किरण जैसल, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक मदन कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, डॉ. मधु सिंह, शोभाराम प्रजापति, संदीप गोयल, ललित अग्रवाल, आशु चौधरी, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, सीईओ केके गुप्ता, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, एसपी सिटी पंकज गैरोला आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला