सोनीपत में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जानलेवा हमला


सोनीपत, 23 मार्च (हि.स.)। सोनीपत जिले के दातौली गांव में पुरानी रंजिश के कारण एक युवक

पर चाकू से हमला किया गया। घटना में घायल हुए युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया

गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने रविवार काे मामला दर्ज कर आरोपी

की तलाश तेज कर दी है।

पीड़ित मजदूर सचिन ने बताया कि करीब दो साल पहले उसका साहिल

के साथ विवाद हुआ था। 22 मार्च की शाम को वह मिस्त्री श्याम के पास पंखा लेने जा रहा

था, तभी रास्ते में साहिल के बड़े भाई विक्की ने उसे रोक लिया। आरोप है कि विक्की ने

पुरानी दुश्मनी को लेकर सचिन की दाहिनी कोहनी पर चाकू से हमला किया, जिससे उसे गहरी

चोट लगी। सचिन के शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक विक्की

जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घायल सचिन को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मेडिकल

रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने ऑर्थो विशेषज्ञ की सलाह और एक्स-रे

कराने को कहा।

सचिन की शिकायत पर एचएसआईआईडीसी बड़ी थाने में मामला दर्ज

किया गया। एएसआई जोगिंदर सिंह ने जांच शुरू की और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

आरोपी विक्की की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की

गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub