चैत्र नवरात्रि मेला पर विंध्यांचल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्थाएं

विंध्याचल स्टेशन पर पांच अतिरिक्त गाड़ियों का ठहराव
प्रयागराज, 24 मार्च (हि.स.)। विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 30 मार्च से 12 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि मेला के लिए विशेष व्यवस्थायें की हैं। नये स्टेशन भवन में समय सारणी, किराया सूची, प्रवेश, निकास और अनारक्षित टिकट काउंटर बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को सम्बन्धित जानकारी आसनी से उपलब्ध हो सकेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि विंध्याचल चैत्र नवरात्रि मेला के लिए नए स्टेशन भवन मे 5 नए टिकट काउंटर, 1 खोया पाया केंद्र एवं 1 पूछताछ केंद्र बनाए जा रहे हैं। यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए टिकट काउंटर एवं टिकिट चेकिंग के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है। टिकट बुकिंग के लिए 30 मार्च से टिकट वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। आरक्षण काउंटर को दोनों पालियों में संचालित किया जाएगा। विंध्याचल चैत्र नवरात्रि मेला के दौरान विंध्याचल स्टेशन पर 5 अतिरिक्त गाड़ियों को ठहराव भी दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5 अतिरिक्त वाटर प्वाॅइंट, 10 स्नानघर एवं 20 प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। नए स्टेशन भवन में सीसीटीवी एवं सर्विस मॉनिटरिंग रूम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखी जायेगी। श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा एवं सहायता के लिए प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य बूथ, आयुर्वेदिक चिकित्सा, एम्बुलेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन तथा स्काउट्स गाइड की टीम स्टेशन पर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
पीआरओ ने बताया कि श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए 30 मार्च से छह अप्रैल तक एवं 12 अप्रैल (नाै दिन) को 12141-42 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15946 डिब्रुगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गाड़ियों को विंध्याचल स्टेशन पर दाे मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान गाड़ी 13309-10 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 15073-74, 15075-76 त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ियों में 30 मार्च से छह अप्रैल तक एवं 12 अप्रैल को सामान्य श्रेणी 2 डिब्बे अतिरिक्त लगाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र