सिरसा: फसल बिक्री में किसानों को न हो कोई असुविधा : एसडीएम


सिरसा, 27 मार्च (हि.स.)। डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल ने वीरवार को गांव कालुआना स्थित फसल खरीद केंद्र का निरीक्षण कर खरीद कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि खरीद केंद्र पर अपनी फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारी सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो और साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। बिजली की भी व्यवस्था होनी चाहिए। फसल खरीद प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लेते हुए एसडीएम अर्पित संगल ने अधिकारियों को कई अन्य जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
खरीद केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने फसल खरीद प्रक्रिया के लिए की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।एसडीएम ने निर्देश दिए कि खरीद केंद्र में बारदाने की उचित पूर्ति हो। खरीद कार्य के साथ-साथ उठान का कार्य भी सुचारू रूप से रहे, ताकि फसल खरीद कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे।
एसडीएम अर्पित संगल ने गांव अबूबशहर के खेतों में जाकर गिरदावरी की पड़ताल भी की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar