उज्जैनः 20वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

उज्जैन, 27 मार्च (हि.स.)। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्ष 2004 से निरन्तर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव के 20 वें वर्ष के आयोजन हेतु देशभर के कलाकारों से गायन, वादन एवं नृत्य की शास्त्रीय विधाओं में प्रविष्टियां गुरुवार से श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाईट www.shrimahakaleshwar.com पर गूगल फार्म के माध्यम से आमंत्रित की गई हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जानकारी दी गई है कि शास्त्रीय, गायन, वादन, नृत्य के संवर्धन हेतु आयोजित होने वाला 20 वां श्रावण महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत श्रावण भाद्रपद माह के प्रत्येक सोमवार के पूर्व संध्या पर श्रावण महोत्सव आयोजित किया जाता है। जिसमें देश के राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है। श्रावण महोत्सव 2025 में भाग लेने के लिए इच्छुक कलाकार अपनी जानकारी मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाईट www.shrimahakaleshwar.com पर दी गई google form की लिंक पर जाकर उपरोक्त तालिका में उल्लेखित जानकारी की प्रविष्टि कर 27 मार्च,25 से 15 अप्रैल,25 की सायं 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
नियत दिनांक व समय के उपरांत आवेदन मान्य नहीं होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों का अवलोकन कर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चयनित कलाकारों को श्रावण महोत्सव-2025 में प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए 0734-2559277, 2555029 एवं मंदिर के टोल फ्री नम्बर 18002331008 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल