नाहन में सड़क हादसा, ट्रक के ब्रेक फेल होने से कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त


नाहन, 27 मार्च (हि.स.)। नाहन कुम्हार हट्टी नेशनल हाइवे पर कार्मल स्कूल के गेट के समीप एक और सड़क हादसा हुआ। इस बार एक ट्रक जोकि सरिये और एंगल आयरन से लदा था, रात के समय बेकाबू होकर एक घर के डंगे से टकरा गया। हादसे के परिणामस्वरूप वहां खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और एक अन्य वाहन को भी नुकसान पहुंचा।
हादसे का शिकार हुआ ट्रक सरिये और एंगल आयरन से लदा हुआ था और ट्रक की बॉडी टूटते हुए कैबिन में जा घुसी। गनीमत रही कि ट्रक चालक सुरक्षित बच निकला। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ जिसके बाद चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जहां यह घटना घटी वहां सड़क में उतराई है और पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। नाहन से लेकर बिरोजा फैक्ट्री तक लगातार उतराई है और मोड़ भी तीखे हैं। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे होने वाली अवैध पार्किंग के कारण सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है, जिससे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर