पांवटा साहिब में हाईवे किनारे नाली में मिला व्यक्ति का शव
नाहन, 27 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब नेशनल हाईवे-07 (देहरादून-चंडीगढ़) पर मालवा कॉटन छोटी ट्रक यूनियन के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पांवटा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नाली से बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी देवी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया, हमें करीब 12:00 बजे सूचना मिली कि हाईवे किनारे नाली में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा है या फिर किसी साजिश के तहत इस व्यक्ति की हत्या की गई है।
स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या उन्होंने आसपास किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखी थी। इसके अलावा, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो वे पुलिस से संपर्क करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर