राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने नाहन में महाराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने नाहन में महाराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर किया प्रदर्शन


नाहन, 27 मार्च (हि.स.)।आगरा से सपा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन ने महाराणा सांगा को लेकर विवादित बयान को लेकर राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी देवभूमि क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण मोर्चा सिरमौर इकाई ने आज नाहन में सांसद का पुतला लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। मोर्चा के सदस्यों ने ऐसे सांसदों व विधायकों को पद से हटाने की मांग करते हुए नारे बाजी की।

सिरमौर इकाई अध्यक्ष लवली चौहान ने कहा कि देश के महा पुरुषों के खिलाफ दिए बयान बिलकुल गलत हैं और सरकार को ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाई करनी चाहिए। आज देश में जगह जगह क्षत्रिय समाज प्रदर्शन कर रहा है और हिमाचल स्वर्ण समाज करणी सेना के साथ खड़ा है जो वहां पर इस टिप्पणी को लेकर आंदोलन कर रही है।

संगठन के लोग सांसद का पुतला दहन करने वाले थेकि पुलिस उनसे पुतला लेकर चली गयी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story