सेवा, सुरक्षा, सुशासन के 8 साल: मीरजापुर में सीएम योगी ने की सौगातों की बारिश

मीरजापुर, 27 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को नगर के बीएलजे ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। उन्होंने सरकार के आठ वर्षों की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता को सरकार की योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया है, विकास को गति दी है और जनता को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएँ मीरजापुर और आसपास के क्षेत्रों के विकास को एक नई दिशा देंगी। इनमें बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति जैसी योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी है और योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश भी विकास के पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ अब जनता को मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र और चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से वंचित न रहे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करें और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र और चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से वंचित न रहे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करें और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, चुनार विधायक अनुराग सिंह, छानबे विधायक रिंकी कोल, मझवां विधायक सूचिस्मिता मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा