बीआईएस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी की, घटिया सामान किया जब्त

WhatsApp Channel Join Now
बीआईएस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी की, घटिया सामान किया जब्त


नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर सख्‍त कार्रवाई की है। बीआईएस ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी कर ऐसे हजारों गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों का उल्लंघन वाले उत्पादों को जब्त किया है, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि बीआईएस ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों से बिना आईएसआई मार्क वाले हजारों सामान जब्त किए हैं। इन समानों का कोई उचित गुणवत्ता प्रमाणपत्र नहीं था।

मंत्रालय के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय मानक निकाय बीआईएस के अधिकारियों ने मोहन सहकारी औद्योगिक क्षेत्र में अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में 19 मार्च को 15 घंटे तक चली छापेमारी में बिना आईएसआई मार्क वाले और नकली आईएसआई लेबल वाले गीजर और फूड मिक्सर सहित 3,500 से अधिक इलेक्ट्रिकल उत्पाद जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि पिछले एक महीने में बीआईएस टीम ने देश के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर में कई घटिया सामान जब्त किए हैं। ये छापे उपभोक्ता संरक्षण के लिए गुणवत्ता मानकों के अनुपालन को लागू करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के चल रहे प्रयासों का हिस्सा हैं।

मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न नियामकों और भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों द्वारा अनिवार्य प्रमाणन के लिए 769 उत्पादों को अधिसूचित किया गया है। बीआईएस से वैध लाइसेंस या अनुपालन प्रमाणपत्र (सीओसी) के बिना इन उत्पादों का निर्माण करना, आयात, वितरण, बिक्री, किराए पर लेना, पट्टे पर देना, भंडारण या प्रदर्शन (बिक्री के लिए) करना प्रतिबंधित है। यदि कोई भी व्यक्ति, जो इस आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन करेगा, उसे बीआईएस अधिनियम, 2016 की धारा 29 की उपधारा (3) के तहत कारावास, जुर्माना या दोनों से दंडित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story

×
विक्रम महोत्सव का आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को करता है स्थापितः राज्यपाल पटेल
News Hub