घट स्थापना के साथ नवरात्र आरम्भ, देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 30 मार्च (हि.स.)। चैत्र नवरात्र का घट स्थापना के साथ शुभारम्भ हो गया है। इस दौरान नौ दिनों तक मां शक्ति की आराधना की जाएगी। नवरात्र के चलते घरों के साथ देवी मंदिरों, तीर्थनगरी के मठो, आश्रमाें में भी शक्ति की आराधना का पर्व आरम्भ हुआ। नवरात्र आरम्भ होने के कारण देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखायी दी। देवी मंदिरों के विशेष सजावट के साथ मां का शृंगार किया गया।

नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। तीर्थनगरी हरिद्वार यूं तो मां मायादेवी के रूप में शक्ति पीठ है, किन्तु यहां त्रिकोण शक्ति पीठ भी विराजमान है। तीर्थनगरी में गंगा के दोनों छोरों पर नील और विल्व पर्वत पर मां चण्डी देवी और मां मंशा देवी विराजमान है। इनके मध्य मां मायादेवी सभी की मनोकामना को पूरा करती हैं। मान्यता है कि माया देवी पर ही मां पार्वती का नाभि क्षेत्र गिरा था। इसी कारण यहां मां दुर्गा मां मायादेवी के रूप में विराजमान हुईं। इन सभी मंदिरों में वर्ष भर भक्तों का तांता लगा रहता है।

नवरात्र के प्रथम दिन लोगों ने घरों में घट स्थापना के साथ हरियाली बोई। इसके साथ ही दुर्गा पाठ आरम्भ हुए। तीर्थनगरी में मां मनसा देवी, चण्डी देवी, माया देवी, दक्षिण काली मंदिर, काली मंदिर, सुरेश्वरी देवी मंदिर, महिषासुर मर्दिनी मंदिर, शीतला माता मंदिर समेत तमाम मंदिरों में भारी भीड़ रही।

चैत्र नवरात्र के साथ आज नवसंवत्सर यानि सनातनियों का नववर्ष आरम्भ होने के कारण लोगों ने गंगा स्नान कर दान-पुण्य आदि कर्म किए। नवसंवत्सर के कारण गंगा में स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। तीर्थनगरी में नवरात्र और नववर्ष की धूम देखने को मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub