कैथी में गंगा स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी। कैथी स्थित गंगा नदी में स्नान के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमित पांडेय (16 वर्ष), निवासी बैदोली, थाना कौड़ीराम, गोरखपुर के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि सुमित अपने मित्रों राम पांडेय, लछमन पांडेय और दिव्यांशु पांडेय के साथ काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए वाराणसी आया था। दर्शन के बाद, सभी मार्कंडेय महादेव धाम, कैथी पहुंचे और दोपहर करीब 1 बजे गंगा नदी में स्नान करने लगे।
स्नान के दौरान सुमित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन कोई उसे बचा नहीं सका। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।