वाराणसी: 11 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र आएंगे पीएम मोदी, तैयारियां जोरों पर, अफसरों ने परखी तैयारियां

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी (मिर्जामुराद)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राज लिंगम, पुलिस अपर आयुक्त डॉ. एस चिनप्पा, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एसडीएम राजातालाब शिवांगी सिंह सहित कई आला अधिकारियों ने मेहदीगंज स्थित रिंग रोड के किनारे प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को मेहदीगंज में 500 करोड़ रुपये की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत टनल निर्माण और 510 करोड़ रुपये की बिजली आधुनिकीकरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

vns

कार्यक्रम स्थल पर तेजी से हो रही तैयारियां

अधिकारियों ने जर्मन हैंगर, हेलीपैड, रोड मैप और पार्किंग व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा, वे मेहंदीगंज में सभा स्थल के लिए बनाए जा रहे टेंट हाउस के लिए काश्तकार उर्धवेंन्दु पांडेय और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद से भी मिले। सभा स्थल और हेलीपैड बनाने के लिए 15 बीघे खेत में गेहूं की कटाई तेज गति से जारी है।

मुख्यमंत्री करेंगे 3 अप्रैल को निरीक्षण

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले, 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसको देखते हुए रिंग रोड (मेहदीगंज) के पश्चिमी छोर पर हेलीपैड का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। प्रशासनिक अमला इस दौरे को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से तैयारियों में जुटा हुआ है।

Share this story

News Hub