श्रद्धा का सागर: मां विन्ध्यवासिनी के चरणों में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब


मीरजापुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को मां विन्ध्यवासिनी दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही विन्ध्याचल धाम की समस्त गलियां दर्शन के लिए आए भक्तों की कतारों से भरी रहीं। मंदिर के गर्भगृह में जाने वाले दोनों मार्गों के अलावा झांकी दर्शन के लिए भी लंबी पंक्ति लगी रही।
भीड़ नियंत्रण के लिए कई अधिकारी लगातार चक्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते दिखे। सुबह दस बजे के बाद तेज धूप और गर्मी बढ़ने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ कमी देखी गई। कतार में लगे श्रद्धालुओं को प्यास से राहत देने के लिए पड़ा समाज के पदाधिकारी अपने सहयोगियों के साथ पानी की बोतलें बांटते नजर आए। स्काउट दल के सदस्य भी श्रद्धालुओं को पेयजल आपूर्ति में सहायता कर रहे थे।
सबसे लंबी कतार द्वितीय प्रवेश द्वार जयपुरिया गली में देखी गई, जो लगभग आठ सौ मीटर तक पहुंच गई थी। भीड़ की अधिकता को नियंत्रित करने के लिए समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के साथ दर्शनार्थियों को सुगमता से बाहर निकालने में लगे रहे।
नवरात्र में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से स्थानीय व्यवसायियों, विशेषकर दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। जिला प्रशासन और पंडा समाज व्यवस्थापिका समिति के पदाधिकारी अपने-अपने लोगों को निर्देश देते रहे कि श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें, जिससे मां विन्ध्यवासिनी के दरबार से एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हो।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा