एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत


एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत


शिमला, 1 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसा शाम 7:30 बजे हुआ, जब शिमला-नालहट्टी रूट की बस ओल्ड बस स्टैंड से बाहर निकल रही थी। इसी दौरान टैक्सी स्टैंड के सामने एक व्यक्ति अचानक बस की चपेट में आ गया और बुरी तरह जख्मी हो गया।

हादसे के समय शिमला-नालहट्टी रूट की यह बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी। घटना के तुरंत बाद बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों, पुलिस और बस अड्डे के कर्मचारियों की मदद से घायल व्यक्ति को तत्काल रिपन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद पुलिस ने एचआरटीसी बस को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बस स्टैंड के एग्जिट गेट को भी फिलहाल बंद कर दिया है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र राठौर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उधर सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story

News Hub