वाराणसी में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो पर सख्ती, 288 सीज, 879 चालान, पुलिस कमिश्नर ने किया अभियान का निरीक्षण

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 288 अवैध ई-रिक्शा और ऑटो को सीज किया, जबकि 879 वाहनों का चालान किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने स्वयं शहर का भ्रमण कर इस अभियान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अभियान के तहत ई-रिक्शा के बारकोड सत्यापन, ऑटो के परमिट जांच, नाबालिग चालकों की पहचान और बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले चालकों की चेकिंग की गई।
इस कार्रवाई के दौरान कमिश्नरेट वाराणसी के सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक और चौकी प्रभारियों ने मिलकर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी यातायात राजेश पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।