बजरडीहा में बनेगी सड़क और नाली, मेयर ने रखी नींव, शौचालय कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की ओर से बजरडीहा में सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा। वहीं मंडुवाडीह में शौचालय कॉम्पेक्स बनकर तैयार हो गया है। मेयर अशोक तिवारी ने सड़क और नाली का शिलान्यास व शौचालय कॉम्पेक्स का लोकार्पण किया। 

महापौर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंडुआडीह फ्लाईओवर के नीचे निर्मित सुगम सार्वजनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। यह शौचालय स्थानीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। इससे क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और बेहतर शौचालय सुविधा मिलेगी।

बजरडीहा वार्ड में सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य बड़ी पटिया मुख्य मार्ग से सर्वेश पांडेय के मकान तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण को लेकर किया जा रहा है। इससे इलाके में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम में पार्षद श्याम आसरे मौर्य, राजेश कुमार कन्नौजिया, मदन मोहन तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि अतुल पांडेय, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल और सर्वेश पांडेय मौजूद रहे।

Share this story