पति की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला को भेजा जेल

हमीरपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। कस्वा मुस्करा में शराबी पति को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारने के मामले में जांच पड़ताल उपरांत पुलिस ने पत्नी को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहाँ से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
ज्ञातव्य रहे कि, विगत दिवस नवरात्रि के द्वितीय दिवस व मुस्लिम धर्म के पवित्र पर्व ईद के दिन अपराह्न पुलिस को पड़ोसी जनपद महोबा के खरेला थाना क्षेत्र के ग्राम कुडार निवासी हाल निवास जनपद के कस्वा व थाना मुस्करा के मोहल्ला मोतीनगर बैजनाथ स्कूल के पीछे रहने वाले अरविन्द्र रैकवार पुत्र मुरलीधर की हत्या होने व उसकी पत्नी अनिता 40 वर्ष के घायल होने की सूचना उनके 19 वर्षीय बड़े पुत्र राजेश द्वारा प्राप्त हुई थी। हत्या की सूचना मिलते ही जनपद व कस्वे में हड़कम्प मच गया था।
Also Read - अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को प्रथम दृष्टया पत्नी द्वारा हत्या करना प्रतीत हुआ। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि पूछताछ दौरान मृतक अरविन्द्र रैकवार की पत्नी अनीता ने पति की हत्या उसके द्वारा किया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपित महिला अनीता को दर्ज मुकदमे में आरोपित बनाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा