बरसात से पहले हाेगी हल्द्वानी में नालाें की सफाई

WhatsApp Channel Join Now
बरसात से पहले हाेगी हल्द्वानी में नालाें की सफाई


हल्द्वानी, 26 मार्च (हि.स.)। हल्द्वानी नगर निगम सभागार मे 29 प्रस्तावों को लेकर बोर्ड की बैठक प्रारंभ हल्द्वानी नगर निगम की पहली बैठक आज शुरू हुई। बैठक में पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पहली बैठक में पार्षद समय पर पहुंच गए। बैठक की अध्यक्षता मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने की। निगम की बैठक में 29 प्रस्ताव रखे गए। आने वाली गर्मियों को देखते हुए मेयर गजराज ने कहा कि 15 अप्रैल से 15 मई तक शहर की सभी नालियों की सफाई की जाएगी।

इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी और स्वयं वह भी सभी नालियों का निरीक्षण करेंगे। बरसात शुरू होने से पहले से भी नालियों को साफ किया जाएगा जिससे जल भराव से निजात मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि 15 जून से बरसात शुरू हो जाती है नालियां अगर साफ रहेंगी तो निश्चित रूप से शहर के कई इलाके जो जल भराव हो जाता हैं उससे लोगों को निजात मिलेगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई अन्य है मसले हैं जिनमें बजट की कमी है इसके लिए निगम की आग को बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव पास किए जाएंगे। इस मौके पर नगरायुक्त ऋचा सिंह सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, समेत पार्षद गण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story

News Hub