तेज रफ्तार कार ने ट्रक में मारी टक्कर

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। दक्षिण जिले के महरौली-बदरपुर रोड पर रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। रेड लाइट जंप कर जा रहे युवकों की कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार युवकों को मामूली चोट आई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

डीसीपी अंकित चौहान ने रविवार को बताया कि थाना अंबेडकर स्थित ट्रामा सेंटर से हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौकेे पर पहुंचकर हादसे में मामूली घायल फरीदाबाद के अगेनपुर निवासी सुमित से पूछताछ की।

सुमित ने बताया कि वह अपनी कार में तीन दोस्तों के साथ महरौली-बदरपुर रोड से जा रहा था। उसने खानपुर रेड लाइट जंप की। कार की गति तेज होने की वजह से वह आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद डिवाइडर से टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा तड़के करीब सुबह पांच बजे हुआ। हादसे में कार सवारों को मामूली चोट आई। वह खुद ही इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर चले गए। इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story