चैत्र नवरात्र की हुई शुरुआत, कानपुर के मंदिरों में दिखा जनसैलाब

WhatsApp Channel Join Now
चैत्र नवरात्र की हुई शुरुआत, कानपुर के मंदिरों में दिखा जनसैलाब


कानपुर, 30 मार्च (हि.स.)। चैत्र मास के नवरात्र की शुरुआत रविवार से शुरू हो चुकी है। नवरात्र के पहले दिन शहर के तमाम देवी मंदिरों में भोर के समय से ही मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में दर्शन करने आए श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।

नवरात्र के पहले दिन जूही स्थित मां बारा देवी, बिरहाना रोड स्थित मात्मेश्वरी मंदिर, हटिया स्थित बुद्ध देवी मंदिर, बंगाली मोहाल स्थित मां काली मंदिर, किदवई नगर स्थित मां जंगला देवी मंदिर, दामोदर नगर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर और गोविंद नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर में सुबह से ही आस्था का जनसैलाब देखने को मिला।

चैत्र नवरात्र की शुरुआत रविवार से शुरू होकर नवमी छह अप्रैल को मनाई जाएगी। अलग-अलग दिनों में देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। पहले दिन देवी मां के नौ स्वरूपों में से एक शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। महिला श्रद्धालु हाथों में सोलह श्रृंगार लेकर मंदिरों में लंबी-लंबी कतारों में दिखाई दीं। मंदिरों में आए भक्तों को दर्शन करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए बांस बल्ली लगाकर महिलाओं और पुरुषों की कटारे अलग-अलग बनाईं गयीं हैं।

मंदिरों में सुरक्षा के लहजे से भी कमिश्नरेट पुलिस ने मंदिर कमेटी के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर के बाहर से लेकर अंदर के परिसर तक कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा महिला पुलिस, एलआईयू और सिविल पुलिस भी हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले शनिवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने शहर के तमाम देवी मंदिरों का मुआयना कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story

News Hub