छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 18 नक्सलियाें में से 73 लाख के इनामी 15 नक्सलियों की हुई शिनाख्त

जगदलपुर, 30 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में शनिवार काे हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। वहीं बीजापुर जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत टेकमेटा-नरसापुर के जंगल में भी मुठभेड़ में हुई थी, इसमें एक नक्सली मारा गया था। सभी नक्सलियाें के शव बरामद कर शिनाख्तगी की कार्रवाई में अब तक 73 लाख के कुल 15 नक्सलियाें की पहचान की जा चुकी है। जिसमें 11 महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।
सुकमा मुठभेड़ में बरामद 17 नक्सलियों के शव में से अब तक 14 की पहचान हो चुकी है। वहीं बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये एक नक्सली की पहचान कन्ना झाड़ी एक लाख का इनामी जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में हुई है। इस तरह से कुल 15 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है।
सुकमा मुठभेड़ में मारे गये 17 नक्सलियों में 25 लाख के इनामी नक्सली दरभा डिवीजन सचिव एसजेडसीएम कैडर का नक्सली कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा निवासी पाउरगुडेम थाना पामेड़ जिला सुकमा, 5 लाख की इनामी पोडियम भीमा उर्फ राेशन उर्फ पवन एसीएम निवासी दुरगुड़ा थाना केरलापाल जिला सुकमा, 5 लाख की इनामी सवलम जाेगी पति स्व. रमेश मडकम एसीएम निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर जिला सुकमा, 5 लाख की इनामी दसरी पति अर्जुन उर्फ कुम्मा एसीएम निवासी कुटराेम थाना दरभा जिला बस्तर, 5 लाख के इनामी देवे माड़वी एसीएम निवासी कोन्डेगढगाडी पारा थाना गादीरास जिला सुकमा, 5 लाख के इनामी माडवी मासे निवासी जियाकाेड़ता पटेलपारा थाना कुआकाेंडा जिला दन्तेवाड़ा एसीएम, 5 लाख के इनामी माड़वी हिड़मा निवासी गोगुंडा मिसिगुड़ा जिला सुकमा, एसीएम, 5 लाख की इनामी बुस्की नुप्पो निवासी रेवाली ताडपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा, एसीएम, 2 लाख की इनामी हिड़मे सोढ़ी पति बामन निवासी कुन्ना कोरमागोंदी थाना कुकानार जिला सुकमा, एसीएम, 2 लाख की इनामी लुंगी निवासी गुफड़ी थाना गादीरास जिला सुकमा, 2 लाख के इनामी माेहन उर्फ मोटू हेमला निवासी ककाडी थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा, 2 लाख के इनामी मुचाकी जोगी निवासी पोरदेम थाना गादीरास जिला सकमा, 2 लाख के इनामी कुंजाम भीमे निवासी पांतापारा जिला सुकमा, 2 लाख का इनामी कवासी जोगी निवासी इत्तापारा कुंजेरास थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा, मुठभेड़ में मारे गए हैं। तीन अन्य माओवादी कैडरों की पहचान की जा रही है l
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा में मारे गए 14 नक्सलियाें की पहचान हाे गई है। बाकी तीन की पहचान की जा रही है। इस मुठभेड़ में डीवीसीएम कैडर के 25 लाख का इनामी जगदीश उर्फ़ बुधरा दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्याकांड में सम्मिलित था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डीआरजी के जवानों की हत्या की वारदात में भी शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे