उज्जैन: मुख्यमंत्री और फ़िल्म अभिनेता गोविंद चेटीचंड कार्यक्रम में हुए शामिल

उज्जैन, 30 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को सभी प्रदेशवासियों एवं विशेष रूप से सिंधी समाज के सभी भाइयों और बहनों को चेटीचंड महापर्व की मंगलकामनाएं उज्जैन में टावर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा भी सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि चेटीचंड का यह पावन पर्व भगवान झूलेलाल जी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए। उज्जैन नगरी भगवान श्री महाकाल और श्री कृष्ण की नगरी है ,यह कला की नगरी,उत्कर्ष की नगरी है,आध्यात्म का केंद्र है,सम्राट विक्रमादित्य की नगरी में विक्रमोत्सव के अवसर पर सभी को चेटी चंड पर्व और चैत्र प्रतिपदा की मंगलकामनाएं। यह अवसर हमें प्रेम,सद्भाव और सामाजिक एकता के मूल्य सिखाता है। भगवान झूलेलाल जी का आशीर्वाद देश प्रदेश पर बना रहे और हमारा प्रदेश विकास, भाईचारे और खुशहाली की नई ऊँचाइयों को छुए। उन्होंने कहा कि हम पशुपालक कृषक भाइयों के लिए दूध उत्पादन में वृद्धि करने पर बोनस प्रदान कर रहे है जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े स्थानों को तीर्थ के रूप में श्री कृष्ण पाथेय न्यास अंतर्गत विकसित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने चैत्र प्रतिपदा नववर्ष और चेटी चंड पर्व की मंगलकामनाएं दी। अभिनेता गोविंदा ने कहा कि भगवान बाबा श्री महाकाल और भगवान श्री झूलेलाल सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि देकर सबका कष्ट हरे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव को विकास और अध्यात्म को साथ लेकर कार्य करने के लिए मंगलकामनाएं दी।
चेटी चंड सिंधी समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। वे जल देवता के रूप में पूजे जाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ यादव,विशिष्ट अतिथि सांसद फिरोजिया और अभिनेता गोविंदा ने दीप प्रज्वलित कर की।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में ध्वजा फहराकर ने चेटी चंड पर्व पर आयोजित सामाजिक रैली की शुरुआत की। कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,महापौर मुकेश टटवाल,नगर जनप्रतिनिधि संजय अग्रवाल,नगर निगम सभापति कलावती यादव,संतोष लालवानी, महेश परियानी आदि जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल