घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र आरम्भ, माता के जयकारों से गूंजे मन्दिर


मुरादाबाद, 30 मार्च (हि.स.)। पीतलनगरी में रविवार को घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र आरम्भ हो गया। पहले दिन माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गई। तड़के से ही लोगों ने मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया। आज श्रद्धालुओं ने घट स्थापना (कलश स्थापना) शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 12 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट के बीच की। कुछ भक्तों ने अभिजित मुहूर्त दोपहर 12ः09 से 12ः49 बजे के बीच कलश स्थापना की। लालबाग स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर में नवरात्रि प्रारम्भ होते ही नौ दिवसीय मेला प्रारम्भ हो गया।
नवरात्रि के प्रथम दिन प्रमुख मंदिरों के कपाट खुलने से पहले ही भीड़ जुट गई। घंटों की गूंज और माता के जयकारों के साथ माता रानी के दर्शन किये। जिन्हें घरों में घट स्थापना करने में देरी हुई वह बाद में मंदिर पहुंचे। भीड़ के कारण काली माता मंदिर सहित कई मंदिर दोपहर एक बजे तक खुले रहे। शाम को फिर चार बजे के बाद से भीड़ पहुंचने लगी। काली माता मंदिर भी भीड़ के कारण शयन आरती के समय भी एक घंटे बढ़ाना पड़ा। शाम को मंदिरों में माता के कीर्तनों की धूम रही।
प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर के महंत सज्जन गिरि व प्राचीन सिद्धपीठ नौ देवी श्री काली माता मंदिर लालबाग के महंत रामगिरि ने बताया कि आज प्रातः चार बजे मंदिर पर कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। भीड़ के कारण रात शयन आरती रात्रि 9:50 के स्थान पर 10:50 पर की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल