केवल भारत मां के जयकारे से काम नहीं चलेगा, इसे मूर्त रूप में उतारना होगाः सारंग

WhatsApp Channel Join Now
केवल भारत मां के जयकारे से काम नहीं चलेगा, इसे मूर्त रूप में उतारना होगाः सारंग


- विधानसभा में हुआ राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन

भोपाल, 26 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसरोवर सभागार में विकसित भारत की थीम पर बुधवार को राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि केवल भारत मां के जयकारे से काम नहीं चलेगा। इसे मूर्त रूप में उतारना होगा। देश के लिए जीने का संकल्प लेते हैं तो देश के लिए जीना होगा। मैं बदलूंगा युग बदलेगा, हम बदलेंगे युग बदलेगा। हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा। युवा देश की पूंजी हैं।

मंत्री सारंग ने कहा कि हम राजनेता बने हैं तो यह सच है कि हमारी कुंडली में राजयोग है। हमारी कुंडली में एक योग और होता है कि हम बॉडी लैंग्वेज समझ जाते हैं। हम व्यक्ति के हाव भाव समझ जाते हैं। यह वाद-विवाद प्रतियोगिता नहीं है, यह देश की आम जनता के विचारों को आगे ले जाने वाला कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे का इंटरव्यू हो न हो, पर पेरेंट्स का इंटरव्यू जरूर होता है। वे अपने बच्चे का एडमिशन कराने गए तो 22 कॉलम वाले फॉर्म में 17वें नंबर लिखा था कि आप अपने बच्चे को क्या बनाना चाहते हैं? पत्नी ने 16 कॉलम तो भर दिए पर 17वें कालम के लिए फॉर्म मेरी ओर बढ़ा दिया। मेरी समझ में नहीं आया कि इतने छोटे बच्चे के लिए क्या लिखूं कि यह क्या बनेगा। बाद में मैंने लिखा कि इसे सच्चा भारतीय बनाना चाहता हूं।

विधायक रीति पाठक ने युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि तीन मिनट में अपनी बात कह लेना आसान काम नहीं है। आज जो युवा यहां वक्तव्य दे रहे थे वे मंझे हुए राजनेता जैसे अपने संबोधन दे रहे थे। डायस पर आकर अपनी बात बोलना आसान नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रहने के दौरान एक सीनियर नेता से मैंने पूछा था कि डायस पर जाकर बोलने में डर नहीं लगता, मैं तो जब डायस पर जाती हूं तो हाथ कांपने लगते हैं। तब उन्होंने कहा था कि डर लगता है लेकिन जब बोलने लगो तो कोई डर नहीं लगता। देश के युवा के बिना देश को विकसित करना असंभव है।

रीति पाठक ने कहा कि एमपी का विधानसभा चुनाव होने वाला था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एमपी के सात सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चुना था। यहां आने के पहले नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित कराकर आई थी। अच्छा नेतृत्वकर्ता गांव, समाज, देश के विकास के लिए काम करता है।

विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि अच्छे वक्ताओं की राष्ट्र, समाज में नई पहचान बनती है। मोबाइल के दौर में पूरी दुनिया के विचार और घटनाएं मोबाइल पर आ जाती हैं। इसलिए लाखों की भीड़ जुटाना असंभव काम होता है। आपात काल के दौर में यह सुविधा न होने से लोग सुनने के लिए जुटते थे। अच्छे वक्ता शब्दों के साथ अपनी भाव भंगिमा और ज्ञान के आधार पर लोगों को प्रभावित करते हैं। तीन मिनट में अपनी बात को सबके सामने प्रस्तुत करना गागर में सागर भरने जैसा काम होता है।

एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत के संविधान की यात्रा विषय पर युवाओं ने अपने अनुभव रखे। विधानसभा के सभागार में हो रहे इस आयोजन में प्रदेश के 200 युवा हिस्सा लेने पहुंचे और अपने विचार रखे। जिला स्तर पर 10 हजार प्रतिभागियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपने विचार युवाओं ने रखे हैं। राज्य एनएसएस अधिकारी मनोज अग्निहोत्री, नेहरू युवा केंद्र के राकेश सिंह तोमर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub