अशोकनगर: भोपाल-इटावा मेला स्पेशल ट्रेन को स्थाई चलाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: भोपाल-इटावा मेला स्पेशल ट्रेन को स्थाई चलाने की मांग


अशोकनगर,28 मार्च(हि.स.)। गुना-बीना रेल लाईन पर बहुप्रतिक्षित भोपाल-ईटावा ट्रेन को चलाने की मांग बीते वर्षों से की जा रही थी। उक्त मांग के बाद शुक्रवार को रेलवे ने 01601/01602 भोपाल-इटावा-भोपाल अनारक्षित मेला स्पेशल रेल हनुमान जयंती के अवसर पर चलाने की घोषणा की है, जिससे क्षेत्रिय रेल यात्रियों में प्रसन्नता है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा बीते वर्षों से भोपाल-ईटावा रेल चलाने की मांग करते आ रहे थे, जिसको लेकर उनके द्वारा रेल जोन जबलपुर मण्डल, भोपाल सम्पर्क व्यवहार किया गया था। फिलहाल रेलवे ने भोपाल-ईटावा रेल को 30 मार्च, एक, तीन, पाँच, सात, 10 एवं 12 अप्रैल 2025 तक चलाने की घोषणा की है।

उक्त घोषणा उपरांत धैर्यवर्धन शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त कर हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उक्त ट्रेन को स्थाई चलाने के लिए वे रेलवे से पत्र व्यवहार करेंगे, उन्होंने बताया कि इस संबंध में भोपाल, विदिशा, सागर, गुना, ग्वालियर एवं इटावा सांसद को भी ट्रेन स्थाई चलवाने पत्र लिखकर मांग करेंगे।

हनुमान जयंती मेला स्पेशल ट्रेन का ये रहेगा रूट

गाड़ी संख्या 01601/01602 भोपाल-इटावा-भोपाल अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी का संचालन कुल सात फेरे के रूप में किया जाएगा। यह गाड़ी भोपाल से दिनांक 30 मार्च, एक, तीन, पाँच, सात, 10 एवं 12 अप्रैल 2025 को एवं इटावा से भी इन्हीं तारीखों को चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 01601 भोपाल से इटावा यह गाड़ी भोपाल स्टेशन से प्रात: 04.50 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग में क्रमश: विदिशा (05.31 बजे), गंज बासौदा (06.01 बजे), मंडी बामौरा (06.24 बजे), बीना (06.45 बजे), मुंगावली (07.20 बजे), अशोक नगर (07.57 बजे), गुना (09.15 बजे), बदरवास (10.22 बजे), कोलारस (11.13 बजे), शिवपुरी (11.35 बजे), मोहाना (12.26 बजे), घाटीगांव (12.53 बजे), पनिहार (13.11 बजे), ग्वालियर (14.10 बजे), शनिचरा (14.32 बजे), मालनपुर (14.44 बजे), जांवल (15.01 बजे), सोनी (15.17 बजे), भिंड (15.55 बजे) होते हुए इटावा स्टेशन पर अपराह्न 16.55 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01602 इटावा से भोपाल

वापसी दिशा में यह गाड़ी इटावा स्टेशन से सायं 17.40 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग में भिंड (18.25 बजे), सोनी (19.03 बजे), जांवल (19.22 बजे), मालनपुर (19.39 बजे), शनिचरा (20.10 बजे), ग्वालियर (21.15 बजे), पनिहार (21.45 बजे), घाटीगांव (22.33 बजे), मोहाना (23.03 बजे), शिवपुरी (00.20 बजे), कोलारस (00.45 बजे), बदरवास (01.08 बजे), गुना (02.50 बजे), अशोक नगर (03.54 बजे), मुंगावली (04.31 बजे), बीना (05.05 बजे), मंडी बामौरा (05.28 बजे), गंज बासौदा (05.49 बजे), विदिशा (06.16 बजे) होते हुए भोपाल स्टेशन पर प्रात: 08.05 बजे पहुंचेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार

Share this story

News Hub