प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक काे मिली प्राथमिक व माघ्यमिक की जिम्मेदारी

नैनीताल, 1 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के प्रभारी अपर शिक्षा निदेशकगजेन्द्र सिंह सौन काे प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी साैंपी गई है। मंगलवार को उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शासकीय कार्य में अनावश्यक विलंब न हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर निदेशक अंबा दत्त बलोदी की सेवानिवृत्ति के उपरांत कुमाऊं मंडल के वरिष्ठतम मुख्य शिक्षा अधिकारी-बागेश्वर गजेन्द्र सिंह सौन को अपर निदेशक का प्रभार सौंपा गया है। मंगलवार को उन्होंने प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के मंडलीय कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यालय के कार्मिकों ने उनका स्वागत किया।
अपर निदेशक ने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्यों की जानकारी लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी और एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की। वर्तमान में इन केंद्रों पर लगभग उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पूरी सावधानी बरती जाए और कार्य निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। इस अवसर पर उपनियंत्रक डीके पंत, सीपी भट्ट व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी