राजगढ़ःनिदंनीय बयान के विरोध में विहिप ने अखिलेश यादव का फूंका पुतला

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःनिदंनीय बयान के विरोध में विहिप ने अखिलेश यादव का फूंका पुतला


राजगढ़, 1 अप्रैल (हि.स.)। सांसद अखिलेश यादव के द्वारा गौ माता के लिए कहे गए निंदनीय शब्दों के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने मंगलवार को पीपल चौराहा ब्यावरा पर प्रर्दशन कर पुतला दहन किया। इस मौके पर विहिप बजरंगदल, समस्त सनातन धर्मावलंबियों ने निंदनीय बयान के विरोध में नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

सांसद अखिलेश यादव ने कहा है कि जिन लोगों को दुर्गंध पसंद है वहीं गौशाला बनाते है, यह टिप्पणी गौ माता का घोर अपमान है और हिन्दू धर्म, सनातन संस्कृति एवं भारतीय परंपराओं के अनादन के समान है। ज्ञापन में मांग की गई है कि अखिलेश यादव द्वारा दिए गए इस अपमानजनक बयान का संज्ञान लेकर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, उनकी संसद सदस्यता को निरस्त किया जाए, क्योंकि जो व्यक्ति सनातन धर्म, हिन्दू परंपराओं और पूज्य अस्थाओं का सम्मान नही कर सकता, उसे भारत की संसद में जनप्रतिनिधि बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति, विशेष रुप से जनप्रतिनिधि गौ माता, हिन्दू धर्म या किसी भी धार्मिक आस्था का अपमान करने का दुस्साहस न कर सके, गौ हत्या और अवैध गौमांस व्यापार के विरुद्व सख्त कदम उठाए जाएं साथ ही यह स्पष्ट संदेश दिया जाना आवश्यक है कि भारत में गौमाता का अपमान किसी भी रुप में सहन नही किया जाएगा।

इस दौरान प्रांत संयोजिका रिंकू सुनेरी, विभाग संयोजक राजू मीना, अशोक अग्रवाल, विहिप जिला मंत्री हर्ष तोमर, दिनेश शर्मा, विनोद गुदेनिया, शैलेन्द्रसिंह नरुका, देवराज दांगी, विजय कुशवाह, भूपेन्द्र गुर्जर, मंडल अध्यक्ष राजू यादव, गिरिराज लववंशी, मां वैष्णोंदेवी गौशाला अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव सहित हिन्दू समाज व गौभक्त भाई और बहनें मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story

News Hub