बैक पेपर के लिए कुमाऊं विवि ने खाेला पाेर्टल

WhatsApp Channel Join Now
बैक पेपर के लिए कुमाऊं विवि ने खाेला पाेर्टल


नैनीताल, 1 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विवि ने स्नातक वार्षिक पद्धति के द्वितीय वर्ष के 2021-22 सत्र के एवं 2020-21 व 2021-22 के सत्र के तृतीय वर्ष की मुख्य व बैक परीक्षा हेतु परीक्षा के आवेदन पत्र तथा अब तक पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा उत्तीर्ण न करने वाले विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल तथा समर्थ पोर्टल को एक बार फिर आगामी 7 अप्रैल तक के लिये खोल दिया है। इससे पूर्व पोर्टल को 22 मार्च तक खोला गया था। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से विवि की वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट एसी डॉट इन के माध्यम से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है। साथ ही बताया गया है कि स्नातक वार्षिक पद्धति की परीक्षा आगामी 9 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है, जिसका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2024 में पंजीकृत एमएससी की विषम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट समर्थ डॉट एडु डॉट इन पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंड के माध्यस से अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story

News Hub