राजगढ़ःकालीसिंध नदी में छलांग लगाने वाले ट्रक चालक का मिला शव

राजगढ़, 1 अप्रैल(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में स्थित कालीसिंध नदी में पुल से छलांग लगाने वाले ट्रक चालक का शव मंगलवार दोपहर रेस्क्यू टीम के द्वारा निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात भिंड से इंदौर तरफ भूसा लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 75 बीटी 6050 के चालक सूखबीरसिंह (50)पुत्र बालकिशन कटेरिया निवासी इटावा यूपी ने कालीसिंध नदी के पुल से छलांग लगा दी। ट्रक के अतिरिक्त चालक मोनू कुशवाह का कहना है कि सूखबीरसिंह नदी में प्रसाद और सिक्का विसर्जित करने के लिए ट्रक से उतरा और नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू ने 15 घंटे की मशक्कत के बाद चालक के शव को खोज निकाला। चालक ने किन हालातों के चलते यह कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक