उज्जैन पुलिस की कार्रवाई: ढाबा संचालकों की बैठक ली, दी चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन पुलिस की कार्रवाई: ढाबा संचालकों की बैठक ली, दी चेतावनी


उज्जैन, 1 अप्रैल (हि.स.)। धार्मिक नगरी उज्जैन में शबराबंदी का निर्णय लागू होने के बाद मंगलवार को शहरभर की थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित शराब के ठेकों, बार एवं ढाबों का निरीक्षण किया गया। इधर पुलिस अधिकारियों ने ढाबा ओर होटल संचालकों की बैठक लेकर सख्त चेतावनी भी दी कि यदि अवैध रूप से शराब बेचते पाए गए तो खेर नहीं।

मंगलवार सुबह एसपी प्रदीप शर्मा ने स्वयं शराब के ठेकों एवं काल भैरव मंदिर क्षेत्र के शराब ठेके का निरीक्षण कर बंद करवाया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई अवैध रूप से शराब बेचते पाया गया तो सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होने ठेकों पर शराब खरीदने के लिए रोजाना की तरह आए लोगों को समझाईश दी कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा उज्जैन को धार्मिक नगरी होने के कारण शराब बिक्री/सेवन हेतु 01 अप्रैल से पूर्ण प्रतिबंध होने का आदेश लागू कर दिया गया है। उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में शराब की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित करने के आदेश का पालन करवाने हेतु पृथक पृथक टीम गठित कर प्रमुख शराब ठिकानों पर जाकर जांच भी करवाई। प्रमुख इलाकों में निगरानी भी बढ़ायी गई हैं।

शपथ पत्र भरवाए

थाना भैरवगढ पुलिस टीम ने काल भैरव क्षेत्र में प्रसाद के रूप में बिक्री होने वाली शराब की दुकानों पर जांच कर दुकानदारों को शराब बिक्री न करने की समझाइश दी। बिक्री न करने के संबंध में शपथ पत्र भी भरवाये।

बार, ढाबों और होटलों की सघन जांच

मंगलवार को सुबह से एएसपी शहर, शहरी थाना क्षेत्रों के सीएसपी, थाना प्रभारी आदि ने अपने थानाक्षेत्रों में सघन जांच की। पुलिस बल के साथ सभी बार, स्थानीय ढाबों, होटलों और लाइसेंसी शराब विक्रेताओं के यहां जाकर जांच की। पुलिस द्वारा सभी सरकारी एवं निजी शराब दुकानों को बंद करवाया गया। चेतावनी दी कि यदि आदेश का कोई भी उलंघन करता हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अवैध शराब बिकती दिखे तो यहां करें कॉल

उज्जैन पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को मो. नंबर 9479999037 एवं 7587624914 पर सूचित करें।

शराब बिक्री करनेवालों को किया बाण्ड ओवर

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जिले के सभी थानाक्षेत्र के ढाबों और अधिकृत बिक्री करने वालों को थानों पर बुलाकर बैठक ली गई। पूर्व से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों को अब शराब बिक्री न करने हेतु निर्देश के साथ सभी को बाउंड ओवर किया गया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पूर्व से शराब बिक्री करने का रिकॉर्ड रखने वाले व्यक्तियों को थाने बुलाकर निर्देश दिए गए कि उज्जैन में शराब बंदी लागू होने के बाद शराब बिक्री पूर्णत: बंद करे। सभी दुकानदारों को यह स्पष्ट किया गया कि वे किसी भी प्रकार से अवैध शराब की बिक्री में शामिल नहीं होंगे। इन व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आदेश का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी, ताकि वे भविष्य में अवैध शराब बिक्री में संलिप्त न हो सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story

News Hub