वाराणसी : रैली निकालकर संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक, साफ-सफाई के लिए किया प्रेरित

वाराणसी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चिरईगांव से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बैनर, पोस्टर के जरिये लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम में योगदान देने और साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया।
पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसके तहत मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार और अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। अभियान के शुभारंभ पर पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाली, जो पीएचसी से शुरू होकर बरियासनपुर इंटर कॉलेज तक गई।
रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने "स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोग को हराना है" जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सहायक शोध अधिकारी कर्णिका सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कमलसेन, बीपीएम सरिता, बीसीपीएम अशोक, कमलेश कुशवाहा, दामोदर सिंह, इंद्रजीत सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील किया कि वे अपने आसपास सफाई रखें, जलभराव न होने दें और किसी भी संदिग्ध लक्षण पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।