विद्यालय में हवन-यज्ञ के साथ नए विद्यार्थियों का विद्यारंभ संस्कार

नैनीताल, 1 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल के दुर्गापुर स्थित आवासीय विद्यालय पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल में कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले 120 विद्यार्थियों के लिए भारतीय संस्कृति एवं सनातन परंपरा के अनुरूप विद्यारंभ संस्कार आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिव्य एवं भव्य हवन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय प्रधान (अमरोहा) ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिला प्रचारक राहुल और विशिष्ट अतिथि कर्नल द्विवेदी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप मंत्र और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात गायत्री मंत्रोच्चार के साथ हवन सम्पन्न किया गया। इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था संभाल रहे कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं भाषण प्रस्तुत कर नये विद्यार्थियों का तिलक कर, पटका पहनाकर एवं उपहार भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने भारतीय संस्कार, सनातनी जीवन मूल्यों और अनुशासन के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने पूजन स्थल पर अपने पुत्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं सर्वांगीण विकास हेतु 21 दिनों तक एक दीप प्रज्वलित करें। मुख्य अतिथि राहुल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि उपप्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने अभिभावकों, आगंतुकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संजय मिश्रा, सौरभ, अतुल पाठक, तुषार पंवार, उमेश जोशी, तुषार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी