यात्रा व्यवस्थाओं को परखने यमुनोत्री धाम पहुंचे सीडीओ ।।

WhatsApp Channel Join Now
यात्रा व्यवस्थाओं को परखने यमुनोत्री धाम पहुंचे सीडीओ ।।


उत्तरकाशी, 1 अप्रैल (हि.स.)।: आगामी चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई देने लगा है। यात्रा व्यवस्थाओं को चाक- चौबंद व सुगम बनाये जाने को लेकर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर यात्रा मार्गों में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, रैलिंग साइड, मार्ग सुधारीकरण आदि यात्रा व्यवस्था से जुड़ी व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने सम्बंधित विभाग लोनिवि, जिला पंचायत, पर्यटन, नगर पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों को युद्ध स्तर यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इसी माह 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के पावन पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेगें। इस दौरान उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश जेश तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडी अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी नौगांव प्रकाश पंवार, सहित अन्य विभागीय अधिकारियों मौजूद रहे । इधर गंगोत्री यात्रा व्यवस्थाओं के जायजा लेने अपर जिलाधिकारी पी एल शाह ने हीना पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए एंट्री तथा एग्जिट गेट से वाहनों की व्यवस्थित व निर्बाध आवाजाही का प्रबंध किए जाने के साथ ही पार्किंग स्थल पर वाहनों की संख्या और आकार का ध्यान रख पार्किंग के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ पार्किंग स्थल के प्रबंधन को लेकर विचार-विमर्श करते हुए पार्किंग स्थल में पानी और बिजली की समुचित आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा यात्री सुविधाओं से जुड़े सभी इंतजामों को चाक-चौबंद किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग हेतु पार्किंग स्थल में उपयुक्त स्थान सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. बी.एस. रावत, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, अधिशासी अभियंता जिला विकास प्राधिकरण विनीत रस्तोगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के. जोशी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story

News Hub