वाराणसी: शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने शांत कराया मामला

स्थानीय लोगों के अनुसार, घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में देसी शराब का ठेका खोले जाने से गांव की महिलाओं, छात्राओं और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शराब के ठेके के चलते इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया था, जिससे छात्राओं और महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।
गांव के अधिकांश लोग इस ठेके का विरोध कर रहे थे, क्योंकि इससे क्षेत्र में शराबखोरी और सामाजिक अशांति फैलने का खतरा था। महिलाओं और युवतियों को खासतौर पर मानसिक और सामाजिक रूप से असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदूर कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। प्रशासन की दखल के बाद, मंगलवार शाम को स्थानांतरित शराब ठेका पुनः खोल दिया गया। हालांकि, ग्रामीणों में इस निर्णय को लेकर अभी भी असंतोष है।
पहले भी उठ चुकी है स्थानांतरण की मांग
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व ही गांव के लोगों ने इस शराब ठेके के खिलाफ आवाज उठाई थी। एडवोकेट अभिषेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसील राजातालाब जाकर एसडीएम शिवानी सिंह को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की गई थी।