वाराणसी: शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने शांत कराया मामला

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (विकास खंड आराजी लाइन) गांव में मंगलवार को देसी शराब के ठेके के स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए ठेके को बंद करने की मांग की।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में देसी शराब का ठेका खोले जाने से गांव की महिलाओं, छात्राओं और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शराब के ठेके के चलते इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया था, जिससे छात्राओं और महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।

vns

गांव के अधिकांश लोग इस ठेके का विरोध कर रहे थे, क्योंकि इससे क्षेत्र में शराबखोरी और सामाजिक अशांति फैलने का खतरा था। महिलाओं और युवतियों को खासतौर पर मानसिक और सामाजिक रूप से असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदूर कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। प्रशासन की दखल के बाद, मंगलवार शाम को स्थानांतरित शराब ठेका पुनः खोल दिया गया। हालांकि, ग्रामीणों में इस निर्णय को लेकर अभी भी असंतोष है।

vns

पहले भी उठ चुकी है स्थानांतरण की मांग

गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व ही गांव के लोगों ने इस शराब ठेके के खिलाफ आवाज उठाई थी। एडवोकेट अभिषेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसील राजातालाब जाकर एसडीएम शिवानी सिंह को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की गई थी।
 

Share this story

News Hub