रामनवमी शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान

रांची, 23 मार्च (हि.स.)। श्री सनातन महापंचायत की एक अहम बैठक रविवार को पिस्का मोड़ स्थित विशालाक्षी बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने की।बैठक में रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हर सनातनी को रामनवमी शोभायात्रा में तलवार लेकर तपोवन राम मंदिर जाना चाहिए। उन्होंने घर की महिलाओं से भी हनुमान पताका लेकर तपोवन मंदिर पहुंचने की अपील की।मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने बताया कि महापंचायत की टीम अखाड़ाधारियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होगी। उन्होंने सभी सनातनी माता-बहनों और युवा साथियों से हाथ में तलवार और हनुमान पताका लेकर शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया, जिससे यह यात्रा ऐतिहासिक बन सके।इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अविनेश सिंह, संजय मिनोचा, शशांक राज, शंकर दुबे, नंदकिशोर सिंह चंदेल, सुजीत सिंह, नीतू सिंह, पूनम सिंह, लंकेश सिंह, सूरज चौरसिया, नीरज सिंह, मुकेश सिंह, प्रशांत राज, संजीव चौधरी, मंतोष सिंह सहित अन्य सनातनी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे