नाबालिग का अपहरण कर हत्या, तीन नाबालिग पकड़े

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तरी जिले के वजीराबाद थाना इलाके स्थित मिलन विहार में एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप मृतक के दोस्तों पर लगा है। जानकारी के मुताबिक आरोपित युवकों ने पहले मृतक को कॉल कर मिलने बुलाया फिर उसके पिता को कॉल कर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी गई। जिसके बाद 14 साल के नाबालिग का शव खून से लथपथ हालत में मिला।
मृतक की पहचानन वैभव उर्फ कन्नू (15) के रूप में हुई है। डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार नाबालिग नौवीं कक्षा का छात्र था। मृतक नाबालिक परिवार के साथ मिलन विहार इलाके में रहता था। उसके पिता कैब चलाते हैं, मृतक परिवार का इकलौता बच्चा था। रविवार को नाबालिग घर पर ही था, जब उसके कुछ दोस्तों का फोन आया और उसे घर के बाहर यमुना पुश्ते पर बुलाया। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी और पुलिस को भी सूचना दी।
पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच पिता के मोबाइल पर फोन आया और महज कुछ सेकंड की बातचीत में ही मृतक के पिता से अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पिता ने मामले की सूचना पुलिस दी। पुलिस टीम ने तुरंत फोन कॉल को ट्रैक किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गए। जिससे मालूम चला कि नाबालिग अपने कुछ दोस्तों के साथ गया था। पुलिस काे मंगलवार कोशव भलस्वा झील के पास मिला।
डीसीपी के अनुसार उक्त मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगाें काे पकड़ा है।पूछताछ में पकड़े गए नाबालिगों ने खुलासा किया कि उन्होंने 10 लाख की फिरौती के लिए पीड़ित वैभव का अपहरण कर हत्या करने की योजना बनाई थी। 23 मार्च को वे उसे अपनी बाइक पर घूमने के लिए अपने साथ ले गए। वे उसे भलस्वा झील के पास एक जंगली इलाके में ले गए और उस पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक कर फरार हाे गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी