एसएसपी ने किया सुल्तानगंज थाना का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
एसएसपी ने किया सुल्तानगंज थाना का निरीक्षण


भागलपुर, 26 मार्च (हि.स.)। आने वाले त्योहार रामनवमी, ईद और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत बुधवार को सुल्तानगंज पहुंचे और उनके द्वारा थाने का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएसपी ने थाने में दर्ज मामलों का अवलोकन करते हुए लंबित पड़े मामले का त्वरित निष्पादन करने, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, शराब और अन्य माफियाओं की धड़र-पकड़ करने, क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज करने, विधि-व्यवस्था बनाए रखने आदि को लेकर थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी ने बताया कि जैसा कि जानकारी मिली है कि यहां रामनवमी पर बड़ा जुलूस निकाला जाता है। उसको लेकर वांछितों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई करने, सरकार के गाइड लाइंस का पालन कराने आदि निर्देशित किया गया है। साथ ही थाना परिसर का भी निरीक्षण किया गया है। साफ-सफाई बेहतर दिखी। लेकिन कई भवन जर्जर हो चुकी है। जिसे तोड़कर हटाने का निर्देश दिया गया है। नये भवन निर्माण प्रस्तावित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story

News Hub