एसएसबी ने 30 बोरा यूरिया खाद के साथ दो नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
एसएसबी ने 30 बोरा यूरिया खाद के साथ दो नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार


-पांच साइकिल बरामद,तीन तस्कर मौके से हुए फरार

पूर्वी चंपारण,26 मार्च (हि.स.)।एसएसबी के बरहरवा पोस्ट के जवानों ने बुधवार की अहले सुबह गश्त के दौरान रेगनिया गांव के समीप पिलर संख्या 369/06 से पचास मीटर दूरी पर भारत से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे तीस बोरा यूरिया खाद और पांच साइकिल के साथ दो नेपाली तस्कर को पकड़ा है।

उक्त तस्कर की पहचान नेपाल के सिमरौंनगढ थाना क्षेत्र के डाट गांव निवासी विनोद मुखिया और कृष्णदेव मुखिया,जो दोनों पिता- पुत्र बाप बेटा बताये गये हैएसएसबी जवानो को देख कर मौके से तीन तस्कर भागने में सफल रहे।

इसकी जानकारी देते एसएसबी के उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इन दिनो यूरिया तस्करो की बढी गतिविधियो के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढा दी गई।गश्ती टीम में उप निरीक्षक रामकृष्ण ओझा ,मुख्य आरक्षित भूपेश कुमार,सामान्य आरक्षित गजनीश सिंह व सिकंदर शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story

News Hub