धार जिले में डकैती, परिवार को बंधक बनाकर छह लाख का समान लूट गए बदमाश

धार, 26 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महाकालपुरा में मंगलवार की रात डकैती की घटना सामने आई है। यहां 20 हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाया और करीब छह लाख का सामान लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना करने के बाद प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम महाकालपुरा निवासी रमेश सिसोदिया का परिवार मंगलवार की रात भोजन के बाद अपने घर में सो रहा था। रात करीब 12 बजे घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर 10 अज्ञात बदमाश अंदर घुस आए। उनके 10 साथी मोहल्ले में अलग-अलग घरों के बाहर खड़े रहे, ताकि पड़ोसी सिसोदिया परिवार की मदद के लिए बाहर न आ सकें। घर में घुसे बदमाशों ने सबसे पहले रमेश को घेर लिया और उसे पीटने लगे। आवाज सुनकर अन्य परिजन आए तो डकैतों ने उन्हें हथियार दिखाकर धमकाया। रमेश की पत्नी चतुर बाई, मां भूरीबाई और बहू मीरा को गहने निकालने के लिए कहा। डकैतों ने भूरी बाई की लोहे की पेटी में रखी डेढ़ किलो चांदी, नई एलईडी टीवी, परिजन के तीन मोबाइल ले लिए। फिर सबको एक कमरे में बंद कर दिया। भागते समय बकरियों को उठा ले गए।
रमेश सिसोदिया ने बताया कि डकैत डेढ़ किलो चांदी, नई एलईडी टीवी, तीन मोबाइल फोन समेत कुल छह लाख रुपये कीमत का सामान लूटकर ले गए हैं। उन्होंने पड़ोसियों के घरों पर पत्थरबाजी की। दहशत की वजह से लोग बाहर नहीं निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी। डकैतों को तलाशने के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर