करणी सेना ने सपा राज्यसभा सांसद के आवास पर हमला बोला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

WhatsApp Channel Join Now
करणी सेना ने सपा राज्यसभा सांसद के आवास पर हमला बोला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


करणी सेना ने सपा राज्यसभा सांसद के आवास पर हमला बोला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


करणी सेना ने सपा राज्यसभा सांसद के आवास पर हमला बोला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


करणी सेना ने सपा राज्यसभा सांसद के आवास पर हमला बोला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


आगरा, 26 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार दोपहर को करणी सेना के हजाराें कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया । पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके लोगो को वहां से हटाया । सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिए थे। इसको लेकर करणी सेना में काफी नाराजगी थी। इसको लेकर बुधवार दोपहर को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आवास पर हमला बोल दिया। कुर्सी तोड़ डाली। जमकर बवाल किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराने का प्रयास किया तो उनके साथ भी कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की। पुलिस बैरीकेडिंग तोड़ दी। पत्थर और कुर्सियां फेंकी, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए उनमें इंस्पेक्टर हरि पर्वत आलोक कुमार सिंह भी शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके सभी को वहां से हटाया है। करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा राज्यसभा सांसद ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है। उनको अपने बयान वापस लेकर माफी मांगनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story

News Hub