जोज़ीला पास 33 दिनों में हुआ फिर से खुला, लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से चालू

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 1 अप्रैल (हि.स.)। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन ने 33 दिनों में ऐतिहासिक जोज़ीला पास को फिर से खोलने में सफलता हासिल की है जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस उद्घाटन समारोह में लद्दाख सांसद हाजी हनीफा जान, डीजी बीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन और 14 और 15 कोर के कोर कमांडर भी शामिल हुए जिन्होंने श्रीनगर से करगिल जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन ने बीआरओ के कर्मियों की कठिन मेहनत की सराहना की और कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण के कारण जोज़ीला पास को समय से पहले खोला जिससे क्षेत्र में नागरिकों और सशस्त्र बलों के लिए यात्रा में सहूलियत हुई।

उन्होंने बताया कि हर साल बीआरओ के कर्मी मुश्किल भरे इलाके और भयंकर सर्दी से जूझते हुए इस खतरनाक रास्ते को साफ करते हैं जहां बर्फबारी और हिमस्खलन का खतरा हमेशा बना रहता है। इस साल का समय से पहले उद्घाटन यात्रा को और सुगम बनाएगा जिससे क्षेत्रीय निवासियों और रक्षाबलों के लिए गतिशीलता में सुधार होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story

News Hub