रामनवमी पर काशी के राम रामपति बैंक का वार्षिकोत्सव, साढ़े 19 अरब राम नाम की भक्तों ने की परिक्रमा, जानिए कहां स्थित है यह अनोखा बैंक

काशी का कण-कण शंकर है और जहां शिव हैं, वहीं राम हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम से चंद मीटर की दूरी पर उनके आराध्य के नाम से बैंक भी है। त्रिपुरा भैरवी गली स्थित इस बैंक में पैसे नहीं बल्कि, राम नाम जमा होता है। प्रत्येक वर्ष रामनवमी को इस बैंक का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। यहाँ की सबसे बड़ी खासियत है कि यहाँ पैसे का कोई मोल नहीं होता, केवल राम नाम की संपत्ति जमा होती है और राम नाम का ही कर्ज दिया जाता है। 98 वर्ष प्राचीन राम रमापति बैंक में अब तक 19 अरब से ज्यादा की संपत्ति जमा हो चुकी है।
रविवार को रामनवमी के अवसर पर इस बैंक में भक्तों का तांता लगा रहा। रामलला की आरती कर उन्हें नए वस्त्र आदि पहनाए गये। इसके बाद वहां उपस्थित महिलाओं ने सोहर गाए।
बैंक के मेनेजर सुमित मल्होत्रा ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा। यह वार्षिकोत्सव रामनवमी के दिन 6 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा। इस वार्षिकउत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। पहले दिन रविवार किओ प्रातः काल भगवान की मंगला आरती हुई, फिर दोपहर में भगवान का जन्म भक्तों के बीच हुआ। इस बीच भक्तों की भारी भीड़ भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उमड़ पड़ी।
इस पावन अवसर पर भक्तों ने कुल 19 अरब 49 करोड़ 59 लाख 25 हजार श्रीराम नाम की परिक्रमा संपन्न की, जिससे पूरा वातावरण राममय हो उठा। वही इस मौके पर, नए कर्जों का वितरण जिसमें जाप, पाठ और वितरण हैं, जो बिना मूर्त के साल में एक बार सिर्फ रामनवमी वाले दिन दिया जाता हैं, वो निरंतर चालू हैं जो रात्रि 8 बजे तक दिया जाएगा। वहीँ रामरमापति बैंक के मैनेजर ने यह भी बताया कि कोई भी जाति धर्म का व्यक्ति बिना भेदभाव के इस बैंक में जुड़ सकता है।