रामनवमी पर काशी के राम रामपति बैंक का वार्षिकोत्सव, साढ़े 19 अरब राम नाम की भक्तों ने की परिक्रमा, जानिए कहां स्थित है यह अनोखा बैंक

ram ramapati bank
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। देश भर में रामनवमी की धूम देखने को मिल रही हैं। जगह जगह लोग भगवान राम की पूजा कर रामनवमी का त्यौहार मना रहे और खुशियों के लिए कामना कर रहे हैं। इसी बीच रामनवमी पर काशी के राम रमापति बैंक का वार्षिकोत्सव धूम-धाम और भव्यता से मनाया गया।

काशी का कण-कण शंकर है और जहां शिव हैं, वहीं राम हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम से चंद मीटर की दूरी पर उनके आराध्य के नाम से बैंक भी है। त्रिपुरा भैरवी गली स्थित इस बैंक में पैसे नहीं बल्कि, राम नाम जमा होता है। प्रत्येक वर्ष रामनवमी को इस बैंक का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। यहाँ की सबसे बड़ी खासियत है कि यहाँ पैसे का कोई मोल नहीं होता, केवल राम नाम की संपत्ति जमा होती है और राम नाम का ही कर्ज दिया जाता है। 98 वर्ष प्राचीन राम रमापति बैंक में अब तक 19 अरब से ज्यादा की संपत्ति जमा हो चुकी है।

ram ramapati bank

रविवार को रामनवमी के अवसर पर इस बैंक में भक्तों का तांता लगा रहा। रामलला की आरती कर उन्हें नए वस्त्र आदि पहनाए गये। इसके बाद वहां उपस्थित महिलाओं ने सोहर गाए। 

ram ramapati bank

बैंक के मेनेजर सुमित मल्होत्रा ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा। यह वार्षिकोत्सव रामनवमी के दिन 6 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा। इस वार्षिकउत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। पहले दिन रविवार किओ प्रातः काल भगवान की मंगला आरती हुई, फिर दोपहर में भगवान का जन्म भक्तों के बीच हुआ। इस बीच भक्तों की भारी भीड़ भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उमड़ पड़ी। 

ram ramapati bank

इस पावन अवसर पर भक्तों ने कुल 19 अरब 49 करोड़ 59 लाख 25 हजार श्रीराम नाम की परिक्रमा संपन्न की, जिससे पूरा वातावरण राममय हो उठा। वही इस मौके पर, नए कर्जों का वितरण जिसमें जाप, पाठ और वितरण हैं, जो बिना मूर्त के साल में एक बार सिर्फ रामनवमी वाले दिन दिया जाता हैं, वो निरंतर चालू हैं जो रात्रि 8 बजे तक दिया जाएगा। वहीँ रामरमापति बैंक के मैनेजर ने यह भी बताया कि कोई भी जाति धर्म का व्यक्ति बिना भेदभाव के इस बैंक में जुड़ सकता है।
 

Share this story